मोदीनगर : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर टाेल के पास झाड़ियों में बुधवार देर शाम व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बुधवार देर रात कुछ लोग भोजपुर में हापुड़ रोड से गुजर रहे थे। इस बीच एक व्यक्ति झांडियों के पास गया। वहां देखा तो शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में था। मृतक की उम्र करीब 52 वर्ष है। उसके पास से कोई एेसा सामान नहीं मिला, जिससे शिनाख्त हो सके। मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाया गया। जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि शव के बारे में आसपास के थानों में जानकारी भेजी गई है। शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
