Modinagar बिजली विभाग का एक कारनामा सामने आया है, की उसने एक किसान के खेत में बिना किसी सूचना व नोटिस दिए किसान के खेत में बिजली का खंभा लगा दिया। जिससे किसान को परेश्ज्ञानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव खंजरपुर निवासी रतिराम पुत्र मामचंद ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि उसके खेत में विद्युत विभाग ने पूर्व किसी सूचना के और बिना अनुमति लिए उसके खेत में बिजली का खंभा लगा दिया। पीड़ित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित की ऑनलाइन जन शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके खेत खसरा नंबर 115/1 में बिना अनुमति और बिना सूचना दिए बिजली लाइन का खंबा लगा दिया। किसान ने बिजली विभाग के संबंधित जेई और लाइनमैन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है , उसके खेत में गैरकानूनी रूप से खंभा लगाया गया है। पीड़ित ने जेई और लाइनमैन पर पैसों की डिमांड करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डिमांड पूरी न करने पर खेत में खंभा लगा दिया। जिससे कॉफी नुकसान होने के साथ साथ मानसिक पीड़ा का भी सामना करना पड रहा है। जन शिकायत केंद्र में शीघ्र ही समस्या के निपटारे की मांग करते हुए दोषी जेई और लाइनमैन पर उचित कार्रवाई की मांग करते की है।