Modinagar बॉलीवुड फिल्म हरपल पागलपन में मोदीनगर के अमित शर्मा अब बड़े पर्दे पर हीरो की मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। हीरोइन की भूमिका में कोलकाता की उर्मि माला सिन्हा राय अब तक टेलीविजन के परदे पर नजर आती रहीं हैं, वहीं खलनायक की भूमिका में बाहुबली फिल्म के खलनायक प्रभाकर अपनी भूमिका में है।
भाजपा नेता पवन सिंघल ने हीरो अमित शर्मा की मौजूदगी में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि यह एक साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म है, जिसमें अमित शर्मा प्रेमी की भूमिका में हरपल पागलपन में जिये हैं तो वहीं खलनायकों पर घायल शेर की भाँति खूंखार नजर आ रहे हैं। इससे पहले वे फिल्म बंजारा में एक साधारण भूमिका में नजर आ चुके है मोदीनगर तिबड़ा रोडा निवासी अमित शर्मा मैकेनिकल इंजीनियर हैं, सरल, सादगीपूर्ण जीवन शाकाहार और योग उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।
कांफ्रेंस का आयोजन एक नीजी रिसोर्ट सीकरी कला में आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ0 पवन सिंघल ने शहर वासियों से इस फिल्म देखने का आग्रह किया है। पत्रकार वार्ता में अमित शर्मा के अलावा डॉ0 पवन सिंघल, डॉ0 मुकुल शर्मा, नीरज कौशिक, सुनील गोयल,विनय मित्तल, विवेक सिंघल व नवीन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
भाजपा नेता पवन सिंघल ने हीरो अमित शर्मा की मौजूदगी में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि यह एक साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म है, जिसमें अमित शर्मा प्रेमी की भूमिका में हरपल पागलपन में जिये हैं तो वहीं खलनायकों पर घायल शेर की भाँति खूंखार नजर आ रहे हैं। इससे पहले वे फिल्म बंजारा में एक साधारण भूमिका में नजर आ चुके है मोदीनगर तिबड़ा रोडा निवासी अमित शर्मा मैकेनिकल इंजीनियर हैं, सरल, सादगीपूर्ण जीवन शाकाहार और योग उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।
कांफ्रेंस का आयोजन एक नीजी रिसोर्ट सीकरी कला में आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ0 पवन सिंघल ने शहर वासियों से इस फिल्म देखने का आग्रह किया है। पत्रकार वार्ता में अमित शर्मा के अलावा डॉ0 पवन सिंघल, डॉ0 मुकुल शर्मा, नीरज कौशिक, सुनील गोयल,विनय मित्तल, विवेक सिंघल व नवीन जायसवाल आदि मौजूद रहे।