मोदीनगर :रोरी गांव की महिलाओं ने बृहस्पतिवार को गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। आरोप है कि रिश्वत देने से मना करने पर चिकित्सकों द्वारा डिलीवरी से मना कर दिया। महिलाएं दोपहर करीब एक बजे रोरी गांव से सीएचसी मोदीनगर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी महिलाएं इकट्ठा होकर सीएचसी अधीक्षक के कार्यालय पहुंची। उन्होंने खरी-खोटी सुनाई। घेराव करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की डिलीवरी के नाम पर अस्पताल में रिश्वत मांगी जा रही है। मना करने पर निजी अस्पताल में डिलीवरी कराने के नाम कहा जा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन अस्पताल के अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। महिलाओं ने चेतावनी दी यदि जल्द आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। मामले में सीएसची प्रभारी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। ऐसा कोई मामला भी जानकारी में नहीं है।
