- एसडीएम से की शिकायत, भविष्य में नगरपालिका द्वारा निर्माण नहीं कराने की मांग
मोदीनगर गोविंदपुरी स्थित महर्षि दयानंद इंटर कालेज के आसपास की जगह पर नगरपालिका द्वारा निर्माण नहीं कराने की मांग को लेकर कालेज प्रशासन ने एसडीएम मोदीनगर से शिकायत की है। आरोप है कि कालेज की ही जमीन पर नगरपालिका अक्षय पात्र बना रही है। इसके अलावा भी कई कार्य यहां शुरू होने प्रस्तावित हैं। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया। मोदीनगर की गोविंदपुरी में महर्षि दयानंद इंटर कालेज है। जहां आसपास के क्षेत्रों से भी छात्र पढ़ाई करने आते हैं। सोमवार को कालेज की प्रधानाचार्य डा. अंशु सिंह का कहना है कि 1957 में सरकार से यह जमीन कालेज के लिए लीज पर मिली थी। कालेज के अासपास मैदान व अन्य जमीन कालेज के ही अधीन है। लेकिन नगरपालिका द्वारा यहां अाए दिन निर्माण कार्य शुरू कराए जा रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है। पिछले दिनों यहां अक्षय पात्र के लिए भवन का निर्माण शुरू करा दिया। इसके अलावा अंडरग्राउंड कूड़ेदान तैयार किये जाने लगे। अब भी कुछ योजनाओं शुरू करने की नगरपालिका की तैयारी है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। डा. अंशु सिंह का कहना है कि जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार ने जगह लीज पर दी थी। लेकिन नगरपालिका इसपर कब्जा कर रहा है। सोमवार को प्रधानाचार्य समेत कालेज का स्टाफ मोदीनगर तहसील पहुंचा और एसडीएम को पूरी बात बताई। उन्हें ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई। एसडीएम ने उनकी बात सुनी और जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।