Disha Bhoomi

Modinagar  महामाया देवी सीकरी मेले के चलते दिल्ली- मेरठ मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन जाम झेलने को लोग मजबूर है। पुलिस द्वारा की गई यातायात व्यवस्था की सारी तैयारियां धरी रह गई है।
बताते चले कि चैत्र नवरात्रों में पश्चिम के सबसे विशाल महामाया देवी सीकरी मेले का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिदिन दूर दराज से लाखो की संख्या मे श्रद्धालु मां से अपनी मनोकामना व आर्शीवाद लेने यंहा पंहुचते इस उत्सव के चलते इन दिनो में मुख्य मार्ग पर वाहनों की गति बढ़ जाती है ओर अधिक संख्या में वाहनों के प्रवेश किए जाने से यातायात की सारी व्यवस्थाऐं चौपट हो जाती है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाये जाने को लेकर यातायात पुलिस कर्मियों को भी मुख्य मार्ग पर लगा रखा है। लेकिन इन सब व्यवस्थाओं के बावजूद जाम के सामने यातायात व्यवस्था बौनी दिखाई दे रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिह की माने तो मेले मे क्षेत्र की ही नहीं अपितु पूरे मण्डल से मेले व यातायात व्यवस्था को संभालने हेतु पुलिस कर्मियो की तैनाती की गयी है। बावजूद इसके जाम का झाम लोगो को झेलना पड रहा है। मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ रहा है। इन दिनों तो पैदल चलने वाले लोगों को भी हाइवे पर निकला मुश्किल हो गया है। एक और बढता तापमान दूसरी और रोड पर जाम लोगो के लिये मुसीबत का सबक बन रहा है। मानो प्रशासन की सारी व्यवस्था जाम के सामने धराशाही होकर रह गई है। जाम लगने का मुख्य कारण एनसीआरटीसी के द्वारा रैपिड रेल का कार्य भी इस समय मुख्य मार्ग के बीच मे चलाया जा रहा है। जिससे मुख्य मार्ग की चौड़ाई काफी कम हो गयी है। इसके बाद मुख्य मार्ग के दोनो तरफ
दुकानदारो रेहडी-पटरी व राज चौराहो से आगे की और भी नो-पार्किग में खडी गाडियां भी जाम लगने का एक मुख्य कारण है। इतना ही नही मेले में दुकानदारों ने अस्थानीय अतिक्रमण कर मुख्य मार्ग को सीकरा कर दिया है। इस संबन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध जल्दी ही पालिका के साथ मिलकर कार्रवाही की जायेंगी। इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि वह शीघ्र ही किए गये अतिक्रमण को स्वयं हटा लें वरना कार्रवाही में किसी को राहत नही दी जायेंगी।
पुलिस के आलाधिकारियों ने किया मुआयना
एसपी देहात डाॅ0 ईरज राजा व सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। एसपी देहात डाॅ0 ईरज राजा ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था का पहले जायजा लिया,उसके बाद ग्राम प्रधान कमल सिंह, हरबीर सिंह सहित कई गणमान्य लोगों से वार्ता कर मेले में आने जाने वाले रास्तो की व्यवस्था देखी। उन्होने स्पष्ट हिदायत दी कि देवी मेले में किसी ने भी नौटंकी व सट्टा खेल चलाने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिये बने कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी परखी। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने भी श्रद्धालुओं के ठहराव स्थल, पार्किग, प्रसाद स्थल के अलावा धार्मिक स्थलो पर सुरक्षा बल तैनात कर व्यवस्था बनाये रखने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *