Modinagar एक कालोनी की रहने वाली युवती का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने वाला आरोपी भले ही जेल चला गया हो, लेकिन उसका दोस्त अब युवती को तंग कर रहा है। वह केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है। केस वापस नहीं लेने पर आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। मामले में पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है। उनके आदेश पर मोदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
बताते चले कि कुछ माह पूर्व एक कालोनी की युवती लापता हो गई थी। युवती के पिता ने थाने में अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित बागपत के वीशू को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया था। युवती के बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म की धाराएं भी बढ़ाई गई थी। अगले ही दिन आरोपित वीशू को जेल भी भेज दिया गया। अब आरोपित वीशू का दोस्त इंटरनेट मीडिया से पीड़िता पर दबाव बना रहा है। वह केस वापस लेने के लिए कह रहा है। पीड़िता के अनुसार, आरोपित ने उनसे कहा कि कुछ ही दिनों में वीशू जेल से बाहर आ जाएगा और सबसे पहले उसकी ही हत्या करेगा। पीड़िता तभी से डरी सहमी है। उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *