मोदीनगर अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को लेकर वकीलों में आक्रोश है। शुक्रवार को आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तेल तहसील मुख्यालय पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष उत्तम त्यागी और सचिव सौरभ मुद्गल के साथ शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ता एकत्रित होकर अधिकारी गलियारे में पहुंचे और अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, अनिल चौधरी, राजकुमार चौधरी, अरमदीप नेहरा, धीरज कौशिक आदि मौजूद रहे।