मोदीनगर
जरूरतमंदों को मिलने वाली राशन सामग्री में कालाबाजारी का पर्दाफाश हुआ है। प्रशासनिक टीम ने छापेमारी कर 100 क्विंटल गेहूं और 210 क्विंटल चावल पकड़ा है। फर्म स्वामी से खाद्य सामग्री का 10 गुना जुर्माना वसूला गया है।
विभाग की कार्रवाई से राशन की कालाबाजारी करने वालों में बेचैनी है। सोमवार रात को प्रशासनिक टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक में सरकारी राशन की सामग्री भेजी जा रही है। पुलिस के सहयोग से टीम ने ट्रक को सीकरी के पास से पकड़ा। ट्रक में चावल व गेहूं की बोरियां लदी थी। टीम ने चालक से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि सामान वंश भोग आटा नामक फर्म से आया है। जिसका कार्यालय कादराबाद में है। टीम तुरंत कादराबाद पहुंची। वहां से 100 क्विंटल गेहूं एवं 210 क्विंटल चावल बरामद हुआ। एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता ने बताया कि मंडी समिति ने मौके पर ही 10 गुना जुर्माना लगाया है। जो करीब 3.60 लाख रुपये है। ट्रक को निवाड़ी पुलिस द्वारा सीज किया गया है। ट्रक से संबंधित जानकारी सेल टैक्स टीम दे दी गई है।