मोदीनगर प्रशासन ने शनिवार को गांव नहाली में अवैध कब्जा मुक्त करा दिया। आरोपितों ने चकरोड, सेक्टर रोड, नाली पर कब्जे किया था। टीम ने बुलडोजर से अवैध कब्जा ध्वस्त करा दिया। चेतावनी दी यदि किसी ने सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश की तो कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों को काफी समय से गांव नहाली में खसरा नंबर 899, 900 और 973 की नाली, चकरोड एवं सैक्टर रोड पर कब्जा होने की शिकायत मिल रही थी। इसपर एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार, मयंक सिंह, महेश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर जांच की तो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की बात सामने आई। टीम ने बुलडोजर से निर्माण को ध्वस्त कराया। एसडीएम ने बताया कि किसी सूरत में सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।