- कलछीना, दौंसा बंजारपुर में चल रहा था मिट्टी का अवैध खनन
मोदीनगर
तहसील क्षेत्र के गांव दौसा बंजारपुर व कलछीना में चल रहे मिट्टी के अवैध खनन पर प्रशासन ने देर रात छापेमारी कर दी। मौके पर खनन कर रहे छह वाहनों को सीज किया गया है। सभी वाहन भोजपुर पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। खनन की लेकर रिपोर्ट तैयार कर खनन विभाग को भेजने की तैयारी अधिकारी कर रहे हैं। मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ हुई कार्रवाई से अन्य खनन माफिया की भी बेचैनी बढ़ी है। मोदीनगर के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बड़े स्तर पर मिट्टी का खनन चल रहा है। खासकर दौसा बंजारपुर व कलछीना में तो स्थिति बहुत ही विकट है। यहां खेतों में हुए खनन के कारण सड़क व खेतों के बीच काफी ऊंचाई हो गई है। जिससे वाहन पलटने का खतरा बना रहता है। मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर मंगलवार को तहसीलदार मोदीनगर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही खनन रहे चालक वाहन छोड़कर भागने लगे। टीम ने मौके से मिट्टी से भरे चार डंपर व दो जेसीबी बुलडोजर पकड़े। सभी को मौके पर ही सीज कर थाने ले जाया गया। जिस जगह खनन चल रहा था, वहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। प्रशासनिक टीम उन माफिया की भी कुंडली खंगाल रही है, जिनके इशारे पर खनन कराया जा रहा है। सूत्रों की माने तो खनन कराने वालों में प्रधान व पूर्व प्रधान तक शामिल हैं। इनके खिलाफ भी अधिकारी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता ने बताया कि मौके से दो जेसीबी बुलडोजर व मिट्टी के भरे चार कैंटर बरामद हुए हैं। सभी को सीज कर दिया गया है। क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।