मोदीनगर विद्युत विभाग की तरफ से बिजली चाेरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। कलछीना, फरीदनगर व सीकरी खुर्द में अभियान चलाकर 113 बिजली चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। अभियान के चलते गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। कुछ बिजली चोर तो घर से फरार तक हो गए। सुबह करीब दस बजे विद्युत विभाग की टीम कलछीना गांव में पहुंची थी। पूर्व में विद्युत विभाग द्वारा जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए थे। उन्होंने बिना अनुमति फिर से अस्थाई कनेक्शन जोड़ लिये। कलछीना में करीब 51 बिजली चोरों पर केस दर्ज किया गया। साथ ही तीन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई। इसके बाद टीम फरीदनगर पहुंची। यहां भी लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। टीम ने तत्काल सभी की सूची तैयार की। जानकारी जुटाकर बिजली थाने में शिकायत दी गई। इसके बाद टीम सीकरी खुर्द पहुंची। वहां भी बड़े स्तर पर बिजली चोरी हो रही थी। अभी कुछ दिन पहले ही विभाग ने कलछीना व फरीदनगर में छापेमारी कर बिजली चोरी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उस समय राजस्व भी वसूला गया था। इसके बावजूद भी लोग नहीं माने। इसलिए अभी बिजली चाेरों पर केस दर्ज कराया गया। विद्युत विभाग के एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय ने बताया कि 113 बिजली चोरों पर केस दर्ज कराया गया है। किसी सूरत में बिजली चोरी नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई बिजली चोरी करता मिलता है तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे।