-डूडाहेड़ा इलाके में हुई कार्यवाई, बालिका विद्यालय के लिए चिह्नित हुई थी जमीन
गाजियाबाद के डूडाहेड़ा इलाके में गाजियाबाद नगर निगम में 38 करोड़ की संपत्ति को भूमाफियाओ के चुंगल से कब्जा मुक्त कराया है। सवा एकड़ की इस जमीन पर बुलडोजर से कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया है। नगर निगम की इस कार्रवाई की पूरे जिले में चर्चा हो रही है। भूमियाफ़ियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। नगर निगम लगातार भूमाफियों पर शिकंजा कस रहा है। नगर निगम किसी सूरत में जमीन पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं करेगा
मेयर सुनीता दयाल ने बताया कि पहले भी जमीन को भूमाफियाओं के चुंगल से कब्ज मूक करते हुए बालिका विद्यालय बनाने के लिए इस जमीन को चिन्हित किया गया था लेकिन भूमाफियाओं ने दोबारा इस जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद आज दोबारा बुलडोजर से कार्यवाही करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।