मोदीनगर। नगर के गांव काजमपुर में पुरानी रंजिश में युवक को बंधक बनाकर यातनाएं देने का मामला सामने आया है। युवक की मां ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। गांव काजमपुर निवासी अरुण कुमार बृहस्पतिवार शाम दुकान पर खरीदारी करने जा रहा था। इसी दौरान अरुण को गांव के ही युवकों ने घेर लिया। आरोपी अरुण की पिटाई कर उसे बाइक पर अगवा कर ले गए और एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि कमरे में बंधक बनाकर छह युवकों ने अरुण को लाठी और बेल्ट से जमकर पीटा। अरुण ने किसी तरह खिड़की से कूदकर जान बचाई। परिजन घायल अरुण को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी