मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव बना हुआ था। निवाड़ी गांव में लगभग तीन सप्ताह पूर्व पड़ोसी गैर समुदाय के युवक ने घर में घुसकर 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किया था। आरोपी ने घटना का विरोध करने पर किशोरी के परिजनों को पीटकर घायल कर दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा किया।सके बाद हरकत में आई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में लगी थी। किशोरी के बयान के आधार मुकदमे में धारा बढ़ाई गई है। आरोपी आमिल उर्फ आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
