मोदीनगर :भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता पर युवक शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। मना करने पर दुष्कर्म के दौरान रिकार्ड की गई आडियो रिकार्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, जिसपर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।एक गांव के व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी कक्षा दस की छात्रा है। गांव के ही मोहित व गौरव से उनकी बातचीत होती थी। उनकी मोहित से दोस्ती हो गई। मार्च महीने में मोहित ने उन्हें गांव में ही कमरे पर बुलाया। यहां उनके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान गौरव कमरे के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान आडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। अब इस रिकार्डिंग को वायरल करने की धमकी देकर गौरव उनपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। कुछ दिन पहले गौरव व मोहित ने पीड़िता को बुलाया और रिकार्डिंग सुनाई। धमकी दी यदि संबंध नहीं बनाए तो गांव में बदनामी कर देंगे। लेकिन पीड़िता ने गौरव से संबंध बनाने से इनकार कर दिया। तभी से पीड़िता गुमशुम रहने लगी। अब जब मां ने पूछा तो पीड़िता ने रोते हुए सारी बात बता दी। मां को बताया कि वे आरोपी की हरकतों से बुरी तरह परेशान आ चुकी हैं। उनपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसपर उन्होंने भोजपुर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपी गौरव व मोहित पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द दोनों की गिरफ्तारी होगी।