निवाड़ी : लखनऊ की एक युवती ने शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी लक्ष्य शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने युवती के साथ मारपीट भी की थी। लखनऊ की एक युवती एक कालेज की छात्रा हैं। चार साल पहले इंस्टाग्राम पर उनकी एक युवक से दाेस्ती हुई थी। युवक मोदीनगर के गांव सीकरी कलां का रहने वाला है। दोनों के बीच कुछ ही दिन में दोस्ती हो गई। युवती उससे मिलने के लिए मोदीनगर आई। इसके बाद वे निवाड़ी के एक होटल में गए। जहां आरोपी युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर युवक ने युवती को शादी का आश्वासन दिया। इसी तरह चार साल से शारीरिक शोषण करता रहा। युवती जब भी शादी के लिए कहती तो युवक स्वजन से बात करने का आश्वासन देता। अब कुछ दिन पहले उसने शादी से मना कर युवती का मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया। युवती यहां पहुंची और आरोपी का विरोध किया। इसपर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट कर दी। उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। युवती ने निवाड़ी थाने में शिकायत दी। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोदीनगर के सीकरी कलां का लक्ष्य शर्मा उर्फ निक्की है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
