मोदीनगर भोजपुर के एक गांव में शादी के बाद मायके आई नवविवाहिता के लापता होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। नवविवाहिता ने उत्तराखंड के रुड़की में 14 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। नवविवाहिता परिजनों के साथ बुधवार को तहसील मुख्यालय स्थित एसीपी कार्यालय पहुंची और मामले की शिकायत की। विवाहिता ने युवती पर अगवा करने का आरोप लगाया है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि नवविवाहिता बार-बार अपने बयान बदल रही है। मामले की जांच की जा रही है।