मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ईशापुर से 12 साल से लापता युवक का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। युवक के चाचा ने एसडीएम मोदीनगर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई है। एसडीएम ने जांच के आदेश दिये हैं। शिकायतकर्ता गांव ईशापुर के मनवीर सिंह के मुताबिक, उनका भतीजा सोनू 12 साल से लापता है। आरोप है कि सोनू का मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाकर उसकी बहनों ने पैतृक संपत्ति भी अपने नाम वारिस दर्ज करा ली है। यह सब प्रशासनिक अमले की साठगांठ से हुआ है। इसलिए प्रकरण में जांच होनी जरूरी है। मनवीर का कहना है कि यह सब निजी हित के लिए किया गया है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।

-बताते चलें यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले निवाड़ी नगर पंचायत में भी 35 साल से लापता व्यक्ति का ईओ के फर्जी हस्ताक्षर करके मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर करोड़ों की संपत्ति हड़पने का मामला सामने आया था. उस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. सरकारी तंत्र की इस लापरवाही और मिलीभगत से यह मामले सामने आ रहे हैं. सवाल उठता है कि आखिर कब तक ऐसे फर्जीवाड़े चलते रहेंगे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *