मोदीनगर : नौकरी करने से मना करने पर होटल संचालक द्वारा महिला को अभद्र टिप्पणी कर उ स्क्रीनशाट सौशल मीडिया पर वायरल कर महिला को बदनाम करने की कोशिश की गई। मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एक कालोनी की महिला के मुताबिक, उन्होंने कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक होटल में नौकरी का विज्ञापन देखा था। उस नंबर पर उन्होंने काल की तो आरोपी ने होटल में सहायिका की नौकरी देने के लिए कहा। जिसपर महिला ने मना कर दिया। आरोप है कि तभी से आरोपी उन्हें वाट्सअप पर मैसेज करने लगे। उनको लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। काल कर आरोपी ने उन्हें बदनाम करने की धमकी दी। आरोपी ने स्क्रीनशाट सौशल मीडिया पर वायरल किये। साथ ही महिला के रिश्तेदारों को भी भेजे। महिला आरोपी की हरकत से बुरी तरह परेशान हैं। उन्होंने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी।