मोदीनगर गोवंशी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को निवाड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दबोच लिया। आरोपित के कब्जे से मिनी ट्रक बरामद हुआ है। इसी मिनी ट्रक से आरोपित गोवंशी को लेकर आए थे। इसके बाद इसी मिनी ट्रक से गोवंशी का मांस आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया। पुलिस मामले में अन्य आरोपितों को पहले ही जेल चुकी है। दो आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल भी हुआ था। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित वेबसिटी थाना क्षेत्र के डासना का कलवा है। आरोपित ने 26 नवंबर को अपने साथियों के साथ निवाड़ी रोड स्थित कान्हा एन्क्लेव के पास रात में गोवंशी की हत्या की। इसके बाद अवशेषों को मौके पर छोड़कर भाग गए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी। जिसमें दो आरोपितों को एक जनवरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों से ही पूछताछ में कलवा का नाम प्रकाश में आया था। तभी से पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। अब मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उसे पकड़ा गया। एसीपी ने बताया कि किसी सूरत में क्षेत्र में गोवंशी की हत्या की घटनाएं नहीं होने दी जाएगी।