मोदीनगर : भोजपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हुसैनपुर डीलना गांव में चुड़ियाला चौकी की पुलिस से गांजा तस्करों से सांठगांठ का आरोप लगातेे हुए ग्रामीणो ने शिकायत की है। ग्रामीणो का आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि आरोपी खुले मे गांजा बेच रहा है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। गांव के उपेंद्र, मनवीर, मनोज, विजय, अमित, शिवम व अशोक के द्वारा तहसील में शिकायत दी गई है। उनके मुताबिक, गांव में एक व्यक्ति घर से ही गांजा की तस्करी करता है। आसपास के गांवों के लोग भी उससे गांजा खरीदने आते हैं। अवैध तरीके से गांजा तस्करी में चुड़ियाला चौकी की पुलिस आरोपियों का सहयोग कर रही है। लोगों का कहना है कि कई बार पुलिस से शिकायत की गई है। फिर भी पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है। मामले में एसीपी का कहना है कि ऐसा मामला जानकारी में नहीं है। यदि गांजा बेचा जा रहा है तो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।