मोदीनगर सीकरी रोड पर संजीवनी एस्टेट कालोनी के पास अवैध तरीके से प्लाटिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि इसको लेकर जीडीए से अनुमति नहीं ली गई है। सीकरी गांव के लोगों ने इसकी शिकायत की है। लोगों का आरोप है कि कालोनी का नक्सा जीडीए से पास ही नहीं है। ऐसे में राजस्व को हानि हो रही है। स्थानीय अधिकारियों की सांठगांठ से काम चल रहा है। सीकरी खुर्द कालोनी के बड़ी संख्या में लोग तहसील पहुंचे और शिकायत की। लोगों का आरोप है कि पहले भी कई बार शिकायत की गई। परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मौके पर विपिन, मुकुल, देवशरण, सचिन, दीपांशु आदि उपस्थित रहे।