मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली मेरठ स्थित रेलवे रोड पर सामान खरीदने के विवाद में कांवड़िये को पीटने का मामला सामने आया है। कांवडिये ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। दिल्ली की त्रिलोकपुरी के रिषभ हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं। उनके मुताबिक, वे रविवार रात को मोदीनगर में रेलवे रोड पर दुकान से सामान खरीद रहे थे। इसी बीच कुछ युवक वहां आए। युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवकों ने उन्हें पीट दिया। किसी तरह वहां से निकलकर रिषभ मोदीनगर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।