मोदीनगर। गांव बखरवा में पुरानी रंजिश में कार से कुचल कर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। महिला ने दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। गांव बखरवा के सुरेशपाल का गांव में ही निर्माण मैटेरियल की दुकान है। शनिवार रात को जब वे दुकान बंद कर घर लौटने लगे तो पीछे से एक कार आई और उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि इस कार में उनके परिचित थे। जिनसे चार साल पहले खेत में सिंचाई को लेकर विवाद हो गया था। तभी से आरोपित रंजिश रखते हैं। मामले में सुरेशपाल की पत्नी सुष्मा ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।