मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के विजयनगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पुत्र मुकुल का भंड़ौला गांव के रहने वाले तांत्रिक के पास काफी समय से आना जाना था। आरोप है कि तांत्रिक के कहने पर मुकुल करीब 20 दिन पूर्व घर से तीस हजार रुपये की नकदी व गहने लेकर कहीं चला गया। काफी तलाश के बाद भी मुकुल का पता नहीं लगा। परिजनों ने थाने में घटना की तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।