मोदीनगर। भोजपुर के एक गांव में बीते 30 नवंबर को घर में घुसकर छात्रा को गोली मारने वाले आरोपी प्रदीप कुमार को पुलिस ने बृहस्पतिवार को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छात्रा से एक तरफा प्यार करता था और उस पर शादी का दबाव बना रहा था। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि उक्त गांव में बीती 30 नवंबर को घर में घुसकर छात्रा पर फायरिंग का मामला सामने आया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी काफी समय से छात्रा से दोस्ती थी। परिजनों ने छात्रा का रिश्ता कहीं ओर तय कर दिया था। प्रदीप कुमार छात्रा पर शादी करने का दबाव बना रहा था, मगर छात्रा ने इन्कार कर दिया। शादी करने से इन्कार करने पर प्रदीप कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने जान लेने की नीयत से छात्रा को गोली मार दी। छात्रा का अभी भी उपचार चल रहा है।
