मोदीनगर :ठगों ने दिल्ली एम्स में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से 81 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने दो के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। सहारनपुर स्थित देवबंद के रहने वाले गौरव कुमार के अनुसार वह काम की तलाश में थे। मोदीनगर की बह्रमपुरी कॉलोनी निवासी आकाश ने उनकी मुलाकात डॉ. संजय भारद्वाज और मनोज कुमार से कराई। दोनों ने गौरव को दिल्ली एम्स में नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। जुलाई में गौरव कुमार ने उन्हें पेशगी के 81 हजार रुपये दे दिए और बाकी रकम बाद में देना तय हुआ। मगर काफी समय बाद भी गौरव की नौकरी नहीं लगी। गौरव ने आरोपियों से संपर्क किया तो वह उसे टालने लगे। ठगी का अहसास होने पर गौरव ने अपनी रकम वापस मांगी। आरोपियों ने रकम वापस मांगने पर गौरव को जान से मारने की धमकी दी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के अनुसार डॉ. संजय भारद्वाज उर्फ सूर्य व मनोज कुमार निवासी इंद्रापुरी मोदीनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।