मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के विजयनगर मे फाटक के पास एक युवक द्वारा जाति सूचक शब्द कहने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट करके घायल के दिया। युवक ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है
कोतवाली क्षेत्र के रोरी गांव के रहने वाले अर्जुन एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अर्जुन के अनुसार बुधवार शाम को जब वह काम से वापस गांव की ओर लौट रहे थे, रास्ते में किसी बात को लेकर उनका कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने विवाद को शांत करा दिया। आरोप है कि बाद में आरोपितों ने उनका पीछा किया और गांव निकट रोककर जातिसूचक गालियां देने लगे। युवक ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करके घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपितों उसे कार द्वारा टक्कर मारने का प्रयास भी किया। युवक ने किसी प्रकार खुद को बचाया। युवक ने घर जाकर स्वजन को आपबीती सुनाई।युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित राहुल व एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसीपी का कहना है मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।