मोदीनगर। थानाक्षेत्र निवाड़ी के सारा गांव में मामूली कहासुनी को लेकर धारदार हथियार से हमला कर युवक को घायल कर दिया।ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है। गांव सारा के राहुल सैनी के मुताबिक,वह रात को बाजार गए थे। सामान खरीदने के बाद जब घर लौट रहे थे तो रास्ते से आरोपी से उनका विवाद हो गया। आरोपी उनसे गाली-गलौज करने लगा। विरोध किया तो आरोपी ने उनसे साथ मारपीट शुरू कर दी। धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोग जब आने लगे तो आरोपी भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि राहुल की शिकायत पर आरोपी जितेंद्र पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।