मोदीनगर : निवाड़ी के गांव अबुपुर में गाली-गलौज के विरोध करने पर आरोपियों ने निखिल शर्मा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले से निखिल गंभीर रूप से घायल हो गए खून से लथपथ हालत में युवक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव के पुष्पेंद्र के अनुसार, उनका बेटा निखिल शर्मा रात में घर के बाहर मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान दो आरोपी आए और निखिल से गाली-गलौज करने लगे। निखिल ने पहले अनदेखा किया, लेकिन जब आरोपी नहीं रुके, तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी भड़क गए और निखिल को पीटने लगे। आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियार से निखिल के सिर पर हमला किया। चीख-पुकार सुनकर निखिल के स्वजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी भाग गए। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि अंशित शर्मा और अनुज चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है