मोदीनगर :थाना कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ी रोड के पास गैलेक्सी फिटनेस जिम के बाहर कुछ युवको ने पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पंच से चेहरे पर वार कर युवक के दांत तोड़ दिये। आसपास के लोगों ने युवक को निजीअस्पताल में भर्ती कराया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मोदीनगर के गांव गदाना के तेजस्व के मुताबिक, वह निवाड़ी रोड पर गैलेक्सी जिम में व्यायाम करते हैं। 25 जुलाई को तेजस्व जिम में आए थे। इस बीच आरोपी पुलकित उनके पास आए और बात करने के लिए जिम के बाहर बुलाया। जैसे ही वे जिम के बाहर गए तो आरोपियों ने गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके चेहरे पर पंच से वार किया। हिम्मत दिखाते हुए तेजस्व ने शोर मचाया तो पुलकित ने जिम से अपने पिता अनुज, चाचा सोनू व साथियों को बुलाया। इसके बाद सभी ने मिलकर तेजस्व को बेरहमी से पीट दिया। किसी तरह आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। तेजस्व को गंभीर चोट आई हैं। तेजस्व का कहना है कि आरोपियों के पास उनका कोई वीडियो भी है, जिसको लेकर वे उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। घटना के बाद से तेजस्व को आरोपियों से जान का खतरा सता रहा है। उन्हाेंने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि निवाड़ी रोड के पुलकित, अनुज, सोनू व अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।