मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र की गांव रोरी निवासी कक्षा दस के छात्र कुणाल की बाइक सवार आठ से दस युवकों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। घायल छात्र कुणाल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस से शिकायत करने गए छात्र के परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी के रिश्तेदार ने चौकी में ही धमकाया। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोरी की मनीषा का बेटा कुणाल 29 सितंबर को किसी काम से बाइक से बाजार गया था। रास्ते में गोविंदपुरी के निकट आठ-दस आरोपियों ने जबरन कुणाल को रोका और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर बाइक से उतारकर बुरी तरह पीटा। आसपास के लोग आने लगे तो आरोपी फरार हो गए। कुणाल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मनीषा तभी से आरोपियों के खिलाफ शिकायत लेकर चाैकी व थाने पहुंच रही है। लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। मनीषा के मुताबिक, मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को कुणाल पहचानता है। बाकि अज्ञात हैं। ये तीन आरोपी कुणाल से रंजिश रखते हैं। मामले में एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
