मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के सीकरी खुर्द स्थित प्राचीन श्री महामाया देवी मंदिर के बाहर दूसरे समुदाय के युवक सलमान द्वारा प्रसाद बेचने की सूचना पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया। लोगाें की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। पदाधिकारियों ने बार कोड स्कैन किया उसपर भी सलमान की नाम आया। पदाधिकारियों के हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची आैर मामला शांत कराया। बजरंग दल के जिला संयाेजक का दावा है कि दूसरे समुदाय के युवक की प्रसाद की ठेली मंदिर के सामने से हटवा दी गई है।