मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र म दिल्ली मेरठ मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। गांव सीकरी कलां के हरिमोहन शर्मा का बेटा आकाश शर्मा(28) मेरठ में नौकरी करता था। वह दो सितंबर की रात बाइक से ड्यूटी से मोदीनगर लौट रहा था। इस बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में आकाश के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि हरिमोहन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द आरोपी चालक की गिरफ्तारी होगी।