मोदीनगर : कोतवाली के बाहर खड़ी युवक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। अबूपुर गांव के युवराज शुक्रवार रात को किसी काम से मोदीनगर आए थे। वे अपनी बाइक को मोदीनगर थाने के पास खड़ी करके कांवड़ देखने के लिए चले गए। इस बीच बदमाश उनकी बाइक चोरी कर अपने साथ ले गए। लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। आसपास के लोगों से पूछा लेकिन बदमाश की कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।