गौतमबुद्धनगर के कचैड़ा वारसादबाद से आया था, तलाश जारी

मुरादनगर: दोस्तों के साथ गंग नहर घाट पर नहाने आया युवक बह गया। युवक देवकुमार उर्फ दीपक पुत्र मदन सिंह निवासी कचैड़ा वारसादबाद गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। फिलहाल, गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है। एक माह के अंदर नहर में डूबकर सात लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद गौतमबुद्धनगर के कचैड़ा वारसादबाद निवासी देवकुमार उर्फ दीपक पुत्र मदन सिंह अपने दोस्तों के साथ मंगलवार शाम को मुरादनगर गंगनहर में नहाने आया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। अपने आप को डूबता देखकर देवकुमार ने बचाने के लिए शोर मचाया। चीख पुकार सुनकर वहा पर नहा रहे अन्य लोगो ने उसे बचाने की कोशिश की,लेकिन वह गहरे पानी में चला गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। बता दें कि गर्मी से राहत पाने के लिए नहर पर लोगों की भीड़ लगी है। लोग बिना रोकटोक के बैरिकेडिंग पार कर नहर में नहा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *