मोदीनगर। सारा गांव निवासी युवक मोनू को पुरानी रंजिश में आरोपियों ने ऑटो से खींचकर चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल मोनू को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। गांव सारा के रहने वाले मोनू के अनुसार कुछ लोग उनसे किसी बात को लेकर रंजिश रखते हैं। आरोप है कि रास्ते में आरोपियों ने ऑटो से उतारकर पीटा। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के अनुसार विनीत और सचिन निवासी गांव सारा निवाड़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।