मोदीनगर। भोजपुर के कस्बा फरीदनगर में आरोपियों ने युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा। घायल अहमद को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।कस्बा फरीदनगर के सलमान के मुताबिक, उनका भाई मो. अहमद रात के समय किसी काम से गया था। रास्ते में दो आरोपी उन्हें मिले और मारपीट करते हुए अपने साथ ले गए। कमरे में बंधक बनाकर उन्हें बुरी तरह पीटा। किसी तरह वहां से बंधनमुक्त होकर वे घर लौटे। स्वजन को रोते हुए आपबीती सुनाई। सलमान ने भाई मौ. अहमद को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद भोजपुर थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर राशिद व साजिद पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *