मोेदीनगर :
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योड़ी-7 बिस्वा में मामूली कहासुनी को लेकर आरोपियों ने सरिया मारकर युवक को घायल कर दिया। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित गांव त्योड़ी-7 बिस्वा के अफसर के मुताबिक, वे शनिवार शाम घर लौट रहे थे। इस बीच जब वे रजवाहे के पास पहुंचे तो आरोपी ने रोका और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। सरिया मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी मेहराज अली पर केस दर्ज कर लिया है।