मोदीनगर। नगर की वेद विहार कॉलोनी निवासी जितेन्द्र गिरि को आरोपियों ने पुरानी रंजिश में धोखे से बुलाकर बेहरमी से पीट दिया। पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोदीनगर की वेदविहार कालोनी के जिंतेंद्र गिरि के मुताबिक,शनिवार रात को उनके पास मोदीनगर की ब्रह्मपुरी कालोनी के अभय शर्मा की काल आई। उसने काल कर उन्हें गांव बुदाना बुलाया। कहा कुछ जरूरी काम है। इसपर जितेंद्र वहां पहुंच गए। वहां अभय कुछ आरोपियों के साथ हाथ में लाठी डंडे लेकर खड़ा था। आते ही जितेंद्र से गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। किसी तरह वहां से भागकर उन्होंने जान बचाई। इतना ही नहीं, रविवार सुबह उनके बेटे वंश के साथ भी मारपीट की गई। मामले में जितेंद्र की तरफ से शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि अभय शर्मा,पिंटू नेहरा,आर्यन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।