गाजियाबाद। विजयनगर केसैन विहार में दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आए दिल्ली के युवक की दूसरे दोस्त ने हत्या कर दी। छत पर शराब पीने के दौरान कहासुनी होने पर आरोपी दोस्त ने किसी वस्तु से गले पर वार कर दिया। लहूलुहान होने पर आरोपी भाग गया। घायल युवक को अस्पताल से जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी दोस्त अपने घर से फरार है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मंडावली दिल्ली निवासी टिंकू (19) सोमवार रात सैनविहार निवासी अपने दोस्त मोहित की बहन की शादी में आया था। शादी में टिंकूके साथ मंडालवी दिल्ली का ही रहने वाला उसका दोस्त दीपक आया था। बताया गया कि रात करीब दो बजे टिंकू, दीपक तथा अन्य लोग मकान की छत पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। इसी बीच किसी बात पर दीपक और टिंकू में विवाद शुरू हो गया। दीपक ने तैश में आकर पास रखी किसी वस्तु से टिंकूकी गर्दन पर वार कर दिया। गर्दन से खून की धार बहने लगी। टिंकू को लहूलुहान देख दीपक भाग गया। घटना के बाद टिंकूको जिला एमएमजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी पर टिंकूके परिजन भी दिल्ली से गाजियाबाद पहुंच गए।
छत से गिरने व गर्दन में कांच घुसने की बात बताई टिंकूके भाई अरविंद का कहना है कि सोमवार रात करीब साढ़े तीन बजे टिंकूके मोबाइल से उसके दोस्त मोहित का फोन आया था। उसने बताया कि पार्टी के दौरान टिंकू छत से गिर गया और उसके गले में कांच की बोतल घुस गई। जिससे उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मोहित के एक रिश्तेदार से टिंकू द्वारा वस्तु से हमला करने की घटना बताई, जिसके बाद उन्होंने विजयनगर थाने में टिंकूके खिलाफ तहरीर दी।
फैक्टरी में स्टोर कीपर था टिंकू अरविंद का कहना है कि टिंकूपांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का था। घर की माली हालत अच्छी नहीं है। टिंकू दिल्ली की एक फैक्टरी में स्टोर कीपर था। किराए के मकान में रहने वाले पिता ई-रिक्शा चलाते हैं, जबकि मां भी कामकाज कर आजीविका चलाती है। दो भाई और दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि टिंकू अविवाहित था। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि पार्टी के दौरान हुई कहासुनी में टिंकूपर किसी वस्तु से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
