- घटना से गुस्साए आसपास के लोगों ने युवक को धुनकर पुलिस को सौंपा
मोदीनगर
दिल्ली मेरठ मार्ग पर राजचोपले के निकट युवती को गोद में बैठाकर कार चला रहे युवक ने दूसरी कार में टक्कर मार दी। जिससे दूसरी कार में बैठा युवक घायल हो गया। गुस्साए लोगों ने आरोपित को धुन दिया। इस बीच युवती मौके से फरार हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित को थाने ले आई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। गोविंदपुरी कालोनी के अभिलाष गुप्ता अपने पिता के साथ मंगलवार शाम कार से राजचोपले की तरफ जा रहे थे। इस बीच रास्ते में अनियंत्रित कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपित कार सवार फरार हो गया। पीछा करते हुए अभिलाष ने राजचोपले के निकट आरोपित की कार को रोक लिया। आरोप है कि कार में एक युवक था। उसके साथ तीन युवतियां थी। एक युवती को आरोपित ने गोद में बैठा रखा था। इसी तरह कार चला रहा था। इससे गुस्सा अभिलाष ने गाली गलौज कर दी। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपित की धुनाई कर दी। इस बीच युवती मौके से फरार हो गई। इस दौरान मौके पर जाम के हालात बन गए। बताया गया कि युवक मुस्लिम व युवतियां हिंदू समुदाय से हैं। इससे गुस्सा हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।