मुरादनगर
रावली रोड पर बिलाल मस्जिद के पास शनिवार रात कार ने सड़क पार को टक्कर मार दी, हादसे में युवक की मौत हो गई। ढिंडार गांव निवासी प्रियांशु (22) ‘पुत्र जितेंद्र कुमार शनिवार रात करीब 11:30 बजे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। रावली रोड पर बिलाल मस्जिद के पास स्थित मार्केट से प्रियांशु कुछ सामान लेने के लिए रूके। सड़क पार करते समय कार ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने प्रियांशु को स्थानीय ‘अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी लिपि नगायचे का कहना है कि हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है
