मवाना थाना क्षेत्र के गांव मटौरा में गुरुवार रात एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घर पर कूलर व फ्रीज चालू करने के लिए बिजली का तार जोड़ रहा था। इस दौरान करंट लगने से सत्येंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। कार्यवाहक एसओ अवधेश कुमार ने बताया शव को रात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उक्त गांव निवासी सतेंद्र 35 वर्ष पुत्र भगवत प्रसाद गुरुवार को रात घर पर कूलर व फ्रीज चालू करने के लिए बिजली का तार जोड़ रहा था।
इस दौरान करंट लगने से सत्येंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। स्वजन गंभीर अवस्था में उसे सीएससी मवाना लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रात में वह कूलर चलाने के लिए बिजली का तार छील कर लगा रहा था कि उसी दौरान वह करंट की चपेट आ गया और करंट प्रवाहित तार पर गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। वह आईसीआईसी बैंक में था। कार्यरत मृतक सतेंद्र मेरठ के आईसीआईसी बैंक में कार्यरत था और वर्तमान में एटीएम में नकदी जमा करने का कार्य में लगा हुआ था।