मोदीनगर। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन पर भोजपुर क्षेत्र के गांव किल्हौड़ा के समीप शनिवार रात मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि शनिवार रात डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन पर भोजपुर क्षेत्र में मालगाड़ी से किसी युवक के कटने की सूचना मिली। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस ने पोल नंबर 926/2 के पास एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास थी। एसौपी ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।