मोदीनगर : भोजपुर के गांव मुकीमपुर निवासी मनीष ने जहर खा लिया। अस्पताल में उपचार के दौरानउनकी मौत हो गई। युवक के भाई की शिकायत पर भोजपुर पुलिस ने पत्नी चार ससुरालियों पर केस दर्ज कर लिया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर के हर्ष के मुताबिक, उनके बड़े भाई मनीष की शादी बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ स्थित गांव ककरिया में वर्षा के साथ हुई थी। पिछले कुछ समय से ससुराल के लोग मनीष पर जमीन का बैनामा उनके नाम करने के लिए दबाव बना रहे थे। पिता के हिस्से की जमीन उन्हें देने के लिए बोल रहे थे। इसको लेकर मनीष व वर्षा के बीच विवाद चल रहा था। आठ सितंबर को मनीष अपनी ससुराल बुलंदशहर गया। आरोप है कि वहां उनके साथ ससुरालियों ने गाली-गलौज व बुरी तरह मारपीट की। कहा जब तक जमीन उनके नाम नहीं होगी तब तक यहां मत आना। वर्षा भी ससुराल नहीं आई। परेशान आकर मनीष ने नौ सितंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ती देख स्वजन ने उन्हें हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्होंने स्वजन को आपबीती सुनाई। अब उपचार के दौरान मनीष की मौत हो गई। घटना के बाद से स्वजन बुरी तरह परेशान हैं। उन्होंने मनीष की मौत का जिम्मेदार पत्नी व ससुरालियों को ठहराया है। मामले में हर्ष की तरफ से भोजपुर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई गई है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पत्नी वर्षा, ससुर अनिल, चचिया ससुर सुनील व वर्षा की दादी के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसकी गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *