मोदीनगर :निवाड़ी थानाक्षेत्र के पूठरी गांव की रहने वाली दीया सुबह अपनी रिश्तेदारी में भोजपुर के गांव ईशापुर जा रही थी।हापुड़ रोड पर एक आटो में से महिला का जेवर से भरा बैग चोरी हो गया। महिला रिश्तेदारी में जा रही थी। आटो के उतरने के बाद उन्हें चोरी का पता चला। मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के पूठरी गांव की दीया बुधवार सुबह अपनी रिश्तेदारी में भोजपुर के गांव ईशापुर जा रही थी। वे हापुड़ रोड पर चौपले से आटो में बैठी। इस बीच रास्ते में उनका बैग चोरी हो गया। जब वे आटो से उतरी और रुपये देने के लिए बैग देखा तो चोरी का पता चला। दीया के मुताबिक, उनके बैग में जेवर व 600 रुपये नकद थे। उन्होंने भोजपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।