- विरोध पर महिला के सिर पर गमला मारने की कोशिश
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव कादराबाद में साउंड सिस्टम बजाने के विराेध में आरोपित ने महिला के मुंह पर थूक दिया। मामला दो समुदायों से जुड़ा है। आराेप है कि आरोपित घर में तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाते हैं। जब महिला ने थूकने का विरोध किया तो आरोपित ने गमला सिर पर मारने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया। मामले में पीड़िता ने एसीपी मोदीनगर से शिकायत की है। एसीपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। गांव कादराबाद की सरोज गृहिणी हैं। उनके बराबर में एक मकान हैं। जहां मुस्लिम परिवार रहता है। आरोप है कि वे घर में तेज आवाज में साउंड सिस्टम चलाते हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने साउंड सिस्टम चला रखा था। सरोज की तबीयत खराब थी, इसलिए उन्होंने आवाज कम करने को कहा। इसपर आरोपित भड़क गया और सरोज के ऊपर थूक दिया। महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने गाली-गलौज की। इसके बाद गमला उठाकर मारने की कोशिश करने लगा। लेकिन आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया। महिला का आरोप है कि आरोपित नानवेज खाने के बाद उसके अवशेष उनके घर के बाहर फेंक देते हैं। बुरी तरह परेशान कर रखा है। महिला के पति नौकरी करते हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। ऐसे में वे घर पर अकेली ही रहती है। उन्हें डर है आरोपित उनके साथ वारदात को अंजाम ना दे दें। महिला ने बताया कि कालाेनी के लोग भी आरोपितों की हरकतों से परेशान हैं। उन्होंने तहसील पहुंचकर एसीपी मोदीनगर को सारी बात बताई। एसीपी ने मोदीनगर एसएचओ काे जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।