मोदीनगर : निवाड़ी थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से आरोपी ने 4.94 लाख की ठगी कर ली। रकम किस्तों में आनलाइन व नकद दी गई। साल बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो महिला ने अपनी रकम मांगी। इसपर आरोपी ने मना कर दिया। उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी देकर भगा दिया। महिला ने डीसीपी ग्रामीण से शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव पैंगा की महिला प्रीति गृहिणी हैं। उनके मुताबिक, कुछ समय पहले एक परिचित उनके घर आया और अपनी पहचान समाजकल्याण विभाग में बताई। कहा यदि किसी को नौकरी की जरूरत है तो वह विभाग में लगवा सकता है। इसपर प्रीति ने अपनी ही नौकरी लगवाने के लिए कहा। इसके लिए रुपये देने की बात हुई। प्रीति ने सहमति दी। जिसके बाद व्यक्ति ने अलग-अलग जगहों पर महिला को बुलाया और कागजों पर हस्ताक्षर कराए। अलग-अलग किस्तों में रुपये ऐठता रहा। लेकिन अब तक नौकरी नहीं लगी। महिला जब भी नौकरी के लिए कहती तो वह टालमटोल करता। परेशान आकर महिला ने अपने रुपये लौटाने के लिए कहा। इसपर आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी। उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी देकर भगा दिया। महिला ने थाने में शिकायत की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने डीसीपी ग्रामीण से शिकायत की है। डीसीपी की तरफ से मोदीनगर पुलिस को प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
